Biology, asked by subhiagrawal7013, 1 year ago

प्रेगनेंसी में यूरिन इन्फेक्शन के लक्षण क्या हैं?

Answers

Answered by rupeshwagh85572
0

सबसे पहले तो अब यह जान लेते हैं कि इसके लक्षण क्या हैं और यूरीन इन्फेक्शन से क्या क्या समस्याएं एक गर्भवती महिला को देखने को मिलती है।

1. यूरिन इन्फेक्शन का सबसे पहला लक्षण है कि आपको यूरिन पास करते समय गुप्त अंग में जलन और दर्द महसूस होगा।

2. आपको आम दिनों की तुलना में बार-बार यूरिन पास करने की ज़रूरत महसूस होगी। 

3.  पेट के निचले हिस्से में आपको दर्द होना भी इसका एक लक्षण है। 

4. बैक्टीरिया होने के कारण आपको पेशाब से अजीब सी दुर्गंध भी आएगी। 

5. इस समय आपको हल्का बुखार भी हो सकता है। 

7.कमर के निचले हिस्से में दर्द होना भी एक लक्षण है। 

8. यही नहीं, इस इन्फेक्शन से मितली या उल्टियां भी हो सकती हैं। 

Similar questions