प्राइवेट बस का ड्राइवर है तो क्या हुआ? सात साल की बच्ची का पिता तो है। सामने गीयर से ऊपर हुक से लटका रखी हैं काँच की चार चूड़ियाँ गुलाबी। बस की रफ़्तार के मुताबिक हिलती रहती हैं, झुककर मैंने पूछ लिया, खा गया मानो झटका। अधेड़ उम्र का मुच्छड़ रौबीला चेहरा आहिस्ते से बोला : हाँ सा 'ब' लाख कहता हूँ, नहीं मानती है मुनिया। टाँगे हुए है कई दिनों से अपनी अमानत यहाँ अब्बा की नज़रों के सामने।
Kavita me kon sa rass hai??
Answers
प्राइवेट बस का ड्राइवर है तो क्या हुआ? सात साल की बच्ची का पिता तो है। सामने गीयर से ऊपर हुक से लटका रखी हैं काँच की चार चूड़ियाँ गुलाबी। बस की रफ़्तार के मुताबिक हिलती रहती हैं, झुककर मैंने पूछ लिया, खा गया मानो झटका। अधेड़ उम्र का मुच्छड़ रौबीला चेहरा आहिस्ते से बोला : हाँ सा 'ब' लाख कहता हूँ, नहीं मानती है मुनिया। टाँगे हुए है कई दिनों से अपनी अमानत यहाँ अब्बा की नज़रों के सामने।
प्रश्न : कविता में कौन सा रस है ?
उत्तर : कविता में वात्सल्य रस है |
यह प्रश्न गुलाबी चूड़ियाँ कविता से लिया गया है | यह कविता नागार्जुन कवि द्वारा लिखी गई है | कविता में एक पिता का प्रेम अपनी सात साल की बच्ची के प्रीत का वर्णन किया गया है |
वात्सल्य रस की परिभाषा
वात्सल्य रस का स्थायी भाव वात्सल्यता होता है। इस रस में बड़ों का बच्चों के प्रति प्रेम,माता का पुत्र के प्रति प्रेम, बड़े भाई का छोटे भाई के प्रति प्रेम,गुरुओं का शिष्य के प्रति प्रेम आदि का वर्णन किया जाता है। यही स्नेह का भाव परिपुष्ट होकर वात्सल्य रस कहलाता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/48564420
निर्देशानुसार किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर लिखिए -
एक ओर अजगरहिं लखि एक ओर मृगराय |
विकल बटोही बीच ही, परयो मूरछा खाय ||
उपर्युक्त काव्य पंक्तियों में निहित रस है।