Hindi, asked by vn3671411, 4 months ago

पं.राजकिशोर की मानवीयता को अपने शब्दों में लिखिए।​

Answers

Answered by mrsanjusingh78
1

Answer:

बसंत का छोटा भाई प्रताप राजकिशोर के घर आता है और उन्हें पैसा लेने के लिए कहता है। प्रताप ने राजकिशोर से कहता है कि उसका भाई बसंत नोट को भूनाकर वापस आते समय मोटर के नीचे आ गया और उसके दोनों पैर कुचले गये। बसंत बेहोश पडा और होश आने पर प्रताप को पैसे देने के लिए भेजा था। यह सुनकर राजकिशोर को बहुत दुःख होता है। । उसने प्रताप के साथ उसी समय बसंत को देखने चला जाता है और डॉक्टर को भी बुलवाता है। राजकिशोर बसंत के पास जाता है और उसे चिन्ता न करने के लिए कहता है। राजकिशोर को बसंत की ईमानदारी देखकर उसे बचाना चाहता है। इसलिए उसे अस्पताल ले जाने को कहता है और एम्बुलंस को बुलाता है। इस प्रकार राजकिशोर की मानवीयता व्यक्त होती है

Explanation:

here is your answer if you like my answer please follow my id

Answered by Anonymous
0

Answer:

बसंत का छोटा भाई प्रताप राजकिशोर के घर आता है और उन्हें पैसा लेने के लिए कहता है। प्रताप ने राजकिशोर से कहता है कि उसका भाई बसंत नोट को भूनाकर वापस आते समय मोटर के नीचे आ गया और उसके दोनों पैर कुचले गये। बसंत बेहोश पडा और होश आने पर प्रताप को पैसे देने के लिए भेजा था। यह सुनकर राजकिशोर को बहुत दुःख होता है। । उसने प्रताप के साथ उसी समय बसंत को देखने चला जाता है और डॉक्टर को भी बुलवाता है। राजकिशोर बसंत के पास जाता है और उसे चिन्ता न करने के लिए कहता है। राजकिशोर को बसंत की ईमानदारी देखकर उसे बचाना चाहता है। इसलिए उसे अस्पताल ले जाने को कहता है और एम्बुलंस को बुलाता है। इस प्रकार राजकिशोर की मानवीयता व्यक्त होती है।

Similar questions