Hindi, asked by bhardwajsagar234, 4 months ago

पार्किंग स्थल पर कौन-कौन से खतरे हो सकते हैं​

Answers

Answered by shishir303
1

O  पार्किंग स्थल पर कौन-कौन से खतरे हो सकते हैं​?

➲  पार्किंग स्थल पर निम्नलिखित खतरे हो सकते हैं...

  • पार्किंग स्थल की सतह फिसलन भरी हो सकती है, ऐसी स्थिति में वाहन पार्क करने आया व्यक्ति पार्किंग करने के बाद वाहन से उतारकर मुख्य सड़क पर आते समय फिलसने के जोखिम पर हो सकता है।
  • कार पार्किंग स्थल अक्सर सुनसान जगह पर होते हैं, ऐसी स्थिति में चोर-उचक्के की आशंकाएं हो सकती हैं।
  • वाहन पार करके करने के बाद वापस अपने वाहन को निकालने आए व्यक्ति को पहले से घात लगाकर आए असामाजिक तत्व हमला कर सकते हैं।
  • कार वाहन पार्किंग स्थल की जगह उबड़-खाबड़ भरी हो सकती है, जिससे वाहन को क्षति पहुँच सकती है।
  • वाहन पार्किंग स्थल में ईंधन चोरी की संभावना भी हो सकती है।
  • अनाधिकृत वाहन पार्किग स्थल पर वाहन चोरी की संभावना भी हो सकती है, इसलिए ऐसे पार्किंग स्थलों से बचें।
  • वाहन पार्किंग स्थल में वाहन में रखा का कीमती समान चोरी हो सकता है, इसलिये वाहन पार्क करते समय पहले तो कीमती सामान वाहन में छोड़े नहीं, और अगर छोड़ना पड़े तो वाहन को भली-भांति लॉक करके जायें।
  • पार्किंग स्थल पर गलत पोजीशन में वाहन पार्क करने पर दूसरे वाहनों द्वारा खरोंच, डेंट आदि जैसे नुकसान होने की संभावना हो सकती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions