Hindi, asked by prajnishkumar96, 7 months ago

पार्क के महत्व पर अनुच्छेद लिखिए कम से कम 300 शब्द या उससे अधिक​

Answers

Answered by bharti11004000
7

Answer:

पार्क एक ऐसी जगह है जहां हम आनंद ले सकते हैं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं।साथ ही वहां तरह-तरह के पशु, पक्षी रखे जाते हैं ,जो हमारे देखने के योग्य जगह होती हैं। पार्क को हम उद्यान नाम से भी जानते हैं।

उद्यान में बहुत सारे हरे-भरे पौधे हैं जिनके बीच हमे चलने में बहुत ही सुन्दर लगता है| वसंत के महीने में पार्क जाने में बहुत ही मज़ा आता है | उद्यान घुमने में बहुत ही मज़ा आता है हमें बहुत ही प्यारा जगह लगता है | उद्यान बच्चो के लिए खेलने तथा मनोरंजन के लिए बहुत ही अच्छी जगह होती है |वहां खुबसूरत सा तालाब होता है जिसमें और मेंढक रहते हैं तालाब में नाव की सवारी भी थी हम बोटिंग भी करते थे और उद्यान में पॉपकॉर्न खाते हुए हम टहलते थे |उद्यान में घूमने का एक अलग ही आनंदमय और स्फूर्तिदायक अनुभव होता है. कभी- कभी घुमने के लिए छोटे बच्चे जब जिद्द करते हैं | तो मम्मी और पापा उन्हें उद्यान ले जाते हैं जहाँ उन्हें झूले का आनंद लेते हैं उद्यान में तरह-तरह के पशु, पक्षी देखने में मज़ा आता है|

और अंत में माली उद्यान की सफाई अछेव से करता है साफ सफाई के कारण हमें उद्यान में साँस लेने के लिए अच्छी हवा मिलती है साथ ही आँखों को भी बहुत अच्छा लगता है |

Similar questions