पार्क का दृश्य पर, हिंदी में अनुच्छेद।
Answers
Answered by
3
Answer:
मेरे घर के नजदीक में एक पार्क यानि उद्यान है | उस उद्यान में बहुत सारे पौधें हैं | वह उद्यान देखने में बहुत सुन्दर और अच्छा है | लोगों के चलने के लिये पौधों के बीच में से एक छोटीसी रास्ता बनाई गयी है | हमारे कोलोनी के बहुत सारे लोग सुबह पांच बजे से लेकर यहाँ चलते हुए और व्यायाम करते हुए नजर आते हैं |
एक साल पहले हमारे कोलोनी के सभी लोगों ने मिल कर म्यूनिसिपॅलिटी से बातें कर के इस उद्यान का प्रभंध किया | एक माली को भी पेड़ पौधों के रक्षा के लिये रखा गया है | वह सुबह और शाम को पौधों को पानी देता है। जमीन पर गिरे पत्तों को इकट्टा करके उद्यान को साफ करता है।
उद्यान के कारण हमें अच्छी हवा मिलती है सास लेनो के लिये। और आँखों को भी बहुत अच्छा लगता है। धूल और प्रदूषण भी कम है। उद्यान से बहुत अच्छा सुगंध मिलता है।
Similar questions