Hindi, asked by naresh180497, 1 year ago

पार्क में हो रहे लड़कियों के साथ छेड़ छाड़ पर विज्ञापन

Answers

Answered by AzeemAhmedKhan
3


अगर कोई मनचला आप पर भद्दे कमेंट्स करता है, आपको छेड़ता है और छेड़छाड़ इस कदर बढ़ जाए कि वो हैरेसमेंट लगने लगे तो आप क्या करेंगी? ज्यादातर मौके पर आप ऐसी स्थिति को नजरंदाज करना ही सबसे बड़ा सॉल्यूशन समझती हैं, लेकिन बेंगलुरू की एक लड़की ने कुछ ऐसा किया जो आज की लड़कियों के लिए मिसाल बन गया है.

हुआ कुछ यूं कि वीणा आशिया चिंदलुर रोज की तरह अपने पड़ोस के पार्क में जॉगिंग के लिए पहुंची. यहां उनका पाला एक मनचले से पड़ा. पहले तो इस मनचले ने वीणा पर भद्दे कमेंट्स किए और फिर उसे हैरेस करना शुरू कर दिया. इसके बाद वीना ने इस मनचले को सबक सिखाने की ठानी और दौड़ाकर उसका पीछा किया. इस दौरान वहां मौजूद वीणा की दोस्त ने पूरा वाकया अपने मोबाइल फोन से शूट किया. वीणा ने पहले लड़के का पीछा किया, फिर उसे घुटने टेकने को मजबूर किया और उसके चहरे पर लात बरसायी.

लड़का अपना मुंह छिपाता हुआ, वहां से भाग खड़ा हुआ. लेकिन वीणा और उसकी दोस्त इसके बाद पुलिस स्टेशन पहुंची और उनकी मदद से इस मनचले को गिरफ्तार करवाया. वीणा ने ये वीडियो फेसबुक पर 8 अगस्त को अपलोड किया और अब तक इसे 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
Similar questions