' प्राकृतिक आपदा ( बाढ़) से जूझता असम ' विषय पर एक अनुच्छेद लिखिए |
Answers
Explanation:
असम राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस समय प्रदेश के 28 ज़िले बाढ़ की चपेट में हैं और 26 लाख 45 हज़ार 533 लोग प्रभावित हुए हैं. कई नए इलाक़ों में बाढ़ का पानी घुस आने से प्रभावित लोगों की संख्या में भारी इजाफ़ा हुआ है.
रविवार को बाढ़ के पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई है. इस तरह पिछले पांच दिन में बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
आपदा प्रबंधन विभाग की आयुक्त-सचिव अरुणा राजोरिया ने बीबीसी से कहा, "बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तमाम तरह के उपाए किए जा रहे हैं. फिलहाल बाढ़ से उत्पन्न स्थिति से हम खुद ही निपट रहें हैं. केंद्र सरकार से अभी तक किसी तरह की मदद नहीं मांगी गई है."
"सभी जिला उपायुक्तों को बचाव और राहत सामग्री पर्याप्त मात्रा में देने के निर्देश दिए गए हैं. कई और राहत शिविर खोले गए हैं और दवाईयों का इंतजाम किया गया है. फिलहाल प्रदेश के 327 राहत शिविरों में 16,596 लोगों ने शरण ले रखी है."
वहीं, राहत और बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं. ऊपरी असम के जोरहाट निमाती घाट में ब्रह्मपुत्र का पानी अपने ख़तरे के निशान से ऊपर बह रहा है.
Hope it's helpful