प्राकृतिक गैस का दहन एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है समझाइए
Answers
उत्तर
प्राकृतिक गैस का दहन एक ऊष्माक्षेपी रासायनिक अभिक्रिया है, क्योंकि उत्पाद के निर्माण के साथ-साथ ऊष्मा भी उत्पन्न होती है।
Explanation:
Hope its will be help you
flw me
MARK ME BRAINLIEST
प्राकृतिक गैस का दहन एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया, क्योंकि इस अभिक्रिया में उत्पाद के निर्माण के साथ ऊष्मा भी उत्पन्न होती है।
समीकरण...
CH4 (g)+2O2 (g) → CO2 (g) + 2H2O(g) + ऊर्जा
व्याख्या :
किसी ज्वलनशील पदार्थ यानी जलने योग्य पदार्थ के वायु या ऑक्सीकरण द्वारा जल जाने की प्रक्रिया को दहन कहते हैं। दहन एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है। ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया में अभिक्रिया में प्रचुर मात्रा में ऊष्मा निकलती है तथा अन्य गैसें उत्पन्न होती हैं। उदाहरण के लिए जब प्राकृतिक गैस का हवा में दहन होता है तो इस अभिक्रिया में उष्मा के साथ-साथ कार्बन डाइऑक्साइड और जलवाष्प भी निकलते हैं। ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया में ऊष्मा उत्पन्न होने की प्रक्रिया में आँखों से आग की ज्वाला देखी भी जा सकती है और ये आवश्यक नही कि ज्वाला हमेशा दृश्यमान हो।
#SPJ3