Hindi, asked by prashanjeet98, 1 year ago

प्राकृतिक झील पर निबन्ध​

Answers

Answered by divyanshi1623
0

Answer:

हम सब यह मानते हैं कि प्राकृतिक चीजें चाहे वो कुछ भी हो अच्छी लगती है । वे उस स्थान की सोभा बडा देते हैं । पतकृतिक चीजों या जगह में एक नाम आता है झील । झील का वह स्थिर भाग है जो चारों ओर से भूमि से घिरा हुआ है। झील की दूसरी विशेषता उसकी स्थायित्व है । सामान्य रूप से झील भूतल के वो विस्तृत गढ़े हैं जिनमे पानी भरा होता है । पर देखिए ये मामूली से गढ़ो में भरा पानी है पर ये भी दिखने में बहुत सुंदर लगता है । झीलों का जलप्रायः स्थिर होता है । झीलों की एके विशेषता उनका खारापन होता है पर कई झील मीठी भी होती हैं । यही तो कुदरत का करिश्मा है ।

i hope it is usefull.

hey plz follow me

Similar questions