Science, asked by sd2137671, 6 months ago

प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने के 4 उपाय ​

Answers

Answered by Shabnam1919
5

Answer:

संसाधनों के संरक्षण के उपाय

प्राकृतिक संपदा हमारी पूँजी है जिसका लाभकारी कार्यों में सुनियोजित ढंग से उपयोग होना चाहिए। इसके लिये पहले हमें किसी देश या प्रदेश के संसाधनों की जानकारी होनी चाहिए। फिर हमें ध्यान रखना चाहिए कि विभिन्न संसाधन परस्परावलम्बी तथा परस्पर प्रभावोत्पादक होते हैं अतः एक का ह्रास हो या नाश हो तो उसका कुप्रभाव पूरे आर्थिक चक्र पर पड़ता है। हमें इनका उपयोग प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिए। जो संसाधन या प्राकृतिक संपदा सीमित है उसे अंधाधुंध समाप्त करना अदूरदर्शिता है। सीमित परिभाग वाली संपदा (यथा कोयला, पेट्रोलियम) के विकल्प की खोज करते रहना श्रेयस्कर है। संसाधनों के संरक्षण के लिये सरकारी तथा गैर सरकारी स्तर पर पूर्ण सहयोग मिलना आवश्यक है।

please mark me as a brainliest answer ♡

Answered by vivekkumardwivediviv
2

Explanation:

no 3 ,वायु संरक्षण ;=वायु की शुद्धता को दो प्रकार से बनाए रखा जा सकता है।प्रथम तकनीकी निरीक्षण द्वारा ,द्वितीय भारी कर लगाकर ।इसके लिए मोटरगाड़ियों ,चिमनियों में ऐसी जली लगाना आवश्यक है ताकि वायु में हानिकारक तत्व ना पहुंचे ।चिमनियों की उचाई अधिक रखी जाए अधिक वृक्षारोपण तथा मानव अधिवासो के पास हरित छेत्र बनाकर वायु के प्रदूषण को काम किया जा सकता है ।

many other steps that are use for the conservation of natural resources

hope it is useful to you

plz mark as brainliest answer.

Attachments:
Similar questions