Hindi, asked by jitendramati, 3 months ago

प्राकृतिक सौंदर्य पर गद्यंश लिखिए।​

Answers

Answered by lavairis504qjio
0

Answer:

प्रकृति हमारा सबसे बड़ा मित्र है क्योंकि हम इस ग्रह पृथ्वी पर रहते हैं और इसके सभी क्षेत्रों में प्रकृति का सौंदर्य देखने को मिलता है। प्रकृति से ही हमें पीने को पानी, शुद्ध-हवा, जीव-जंतु, पेड़-पौधे, अच्छा भोजन और रहने को घर मिलता है जिससे मनुष्य एक बेहतर और अच्छा जीवन व्यतीत कर पाता है।

प्राकृतिक सोंदर्य के अद्भुत नजारे भारत मे देखने को मिलते है। केरल , उत्तरपूर्व , छत्तीश्गढ़ आदि की हरियाली , प्राकृतिक सोंदर्य का एक मनमोहन उदाहरण है। सभी प्रकार से भारत का प्राकृतिक सोंदर्य अलौकिक , अद्भुत और मन को आनंदित करने वाला है। हम भारतवासियों को प्रकृति के इस उपहार को सहेज के रखना चाहिए।

Similar questions