प्रैक्टिकल ऑफ क्लास 10th बायोलॉजी टू स्टडी फॉर मैन एंड स्लाइड ऑफ एनिमल टिशु give me t the ans in 5 min i will mark you as a brainlist
Answers
Answer:
जन्तु-ऊतकों अध्ययन जीवित जन्तु के मटेरियल से करना बेहतर होता है किन्तु कुछ गतिविधि जैसे पेशी-तन्तु एवं तंत्रिका- कोशिका परिरक्षित जन्तु से भी किया जा सकता है । यहाँ आपको शल्काभ एपीथीलियम, मेंढक या मानव-रक्त, पेशी-तन्तु एवं तंत्रिका-कोशिका के अध्ययन हेतु अस्थाई स्लाईड निर्माण विधि बतलाई जा रही है । यदि ये साधन उपलब्ध न हों तो इन ऊतकों की स्थाई स्लाईडें देख सकते
हैं ।
इस प्रकार का एपीथीलियम त्वचा की बाह्य सतह पर, देहगुहीय स्तर, पेरिटोनियम (peritoneum) एवं रुधिर वाहिनियों के आतरिक स्तर पर पाया जाता है
अचेत मेंढक को लेकर उसे कुछ समय के लए एक जल से भरे जार में छोड़ दीजिए । लगभग 15-20 मिनिट के पश्चात् त्वचा के छोटे-छोटे श्वेत टुकड़े जल में तैरते हुए दिखलाई पड़ेंगे इन टुकड़ों को सावधानीपूर्वक चिमटी अथवा ब्रश अथवा ड्रापर की सहायता से निकाल कर 10-15 बूँद अभिरंजक इओसिन से भरे वाच ग्लास में रखिए ।