प्र० लट् और लृट् लकार का प्रयोग करते हुए सस्कृत मे अनुवाद करे
1. वह पढेगा।
2.वे दोनों हसते है।
3. वे सब खेलेगे।
4. तुम लिखोगे।
5. तुम दोनो रहते हो।
6.तुम सब जाओंगे।
7. मै पढ़ता हूॅI
8. हम दोनों दोडते है।
9. हम सब घूमते है।
Answers
Explanation:
आप का हार्दिक। -- वयं विद्यालयं गच्छामः ।
तुम शीघ्र घर जाओ। -- त्वं शीघ्रं गृहं गच्छ ।
हमें मित्रों की सहायता करनी चाहिये। -- वयं मित्राणां सहायतां कुर्याम ।
विवेक आज घर जायेगा। -- विवेकः अद्य गृहं गमिष्यसि ।
सदाचार से विश्वास बढता है। -- सदाचारेण विश्वासं वर्धते ।
वह क्यों लज्जित होता है? -- सः किमर्थम्लज्जते ?
हम दोनों ने आज चलचित्र देखा। -- आवां अद्य चलचित्रम् अपश्याव ।
हम दोनों कक्षा में अपना पाठ पढ़ेंगे। -- आवां कक्षायाम् स्व पाठम पठिष्यावः ।
वह घर गई। -- सा गृहं अगच्छ्त्।
सन्तोष उत्तम सुख है। -- संतोषः उत्तमं सुखः अस्ति ।
पेड़ से पत्ते गिरते है। -- वृक्षात् पत्राणि पतन्ति ।
मै वाराणसी जाऊंगा। -- अहं वाराणासीं गमिष्यामि ।
मुझे घर जाना चाहिये। -- अहं गृहं गच्छेयम् ।
यह राम की किताब है। -- इदं रामस्य पुस्तकम् अस्ति ।
हम सब पढ़ते हैं। -- वयं पठामः ।
सभी छात्र पत्र लिखेंगे। -- सर्वे छात्राः पत्रं लिखिष्यन्ति ।
मै विद्यालय जाऊंगा। -- अहं विद्यालयं गमिष्यामि ।
प्रयाग में गंगा -यमुना का संगम है। -- प्रयागे गंगायमुनयोः संगमः अस्ति ।
हम सब भारत के नागरिक हैं। -- वयं see