Hindi, asked by rathour2005ankush, 6 months ago

प्रेम बोली बोयी
में कौन सा अलंकार है​

Answers

Answered by itzHitman
13

Explanation:

प्रेम बोली बोयी में कौन सा अलंकार है

प्रेम बोली में रूपक अलंकार है क्योंकि इसका अर्थ है प्रेम रूपी बोली l

रूपक अलंकार की परिभाषा:-

जब गुण की अत्यंत समानता के कारण उपमेय को ही उपमान बता दिया जाए यानी उपमेय ओर उपमान में अभिन्नता दर्शायी जाए तब वह रूपक अलंकार कहलाता है।

बोली बोयी में अनुप्रास अलंकार है क्योंकि यहां ब वर्ण की आवृत्ति है l

अनुप्रास अलंकार की परिभाषा:-

जब किसी काव्य को सुंदर बनाने के लिए किसी वर्ण की बार-बार आवृति हो तो वह अनुप्रास अलंकार कहलाता है। किसी विशेष वर्ण की आवृति से वाक्य सुनने में सुंदर लगता है।

Similar questions