Hindi, asked by dk722395, 6 months ago

प्रेम बोलि बोयी में कौन सा अलंकार है नाम लिखते हुए अलंकार को समझाइए​

Answers

Answered by bhatiamona
1

प्रेम बोलि बोयी में कौन सा अलंकार है नाम लिखते हुए अलंकार को समझाइए​

प्रेम-बोलि बोयी' में रूपक अलंकार है |

मीरा ने कृष्ण के लिए भारू कष्ट सहन करके कृष्ण की भक्ति और प्रेम की बेल को बोया है|

रूपक अलंकार: रूपक अलंकार में जब गुण की अत्यंत समानता के कारण उपमेय को ही उपमान बता दिया जाए यानी उपमेय ओर उपमान में भिन्नता दर्शायी नहीं जाती वह एक समान होते है, तब वह रूपक अलंकार कहलाता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/11687375

प्रीती नदी में कौनसा अलंकार प्रयोग हुआ है​?

Similar questions