Hindi, asked by HNsrimathivarambally, 4 months ago

प्रेम जाति-धर्म या किसी अन्य सीमा का बंधन नहीं स्वीकारता'- 'तँतारा वामीरो कथा' के आधार पर स्पष्ट करते
हुए बताइए कि तँतारा-वामीरो का प्रेम किस तरह अमर हो गया?​

Answers

Answered by siddhappamali770
0

Answer:

your wright prem ka koyi jati dharm nhi hota

Answered by CIDACP001
5

Answer:

निकोबार निवासियों की गाँवों में यह परंपरा थी कि एक गाँव का युवक-युवती दूसरे गांव के युवक-युवती से विवाह नहीं कर सकते थे। तताँरा-वामीरो के बीच आपस में प्रेम होने के कारण दोनों गांव के लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया, और तताँरा-वामीरो को मिलन न हो सका। इस कारण उन्होंने अपनी जान गवाँ दी। तताँरा वामीरो की इस त्यागमयी मृत्यु से निकोबारियों का दृष्टिकोण एकदम बदल गया और उन्होंने अपनी इस परंपरा को बदल डाला। वे दूसरे गांव से विवाह संबंध बनाने लगे। इस तरह तताँर-वामीरो की प्रेम-कथा ने निकोबारियों को अपनी अनुचित परंपरा को बदलने पर मजबूर कर दिया।

Explanation:

तताँरा-वामीरो की प्रेम कथा ने निकोबारियों के दृष्टिकोण को बदल के रख दिया।

Similar questions