प्रेम की भावना से इस भौतिक बौद्धिक संसार पर विजय पाई जा सकती है यह भाव किस पंक्ति में निहित हो रहा है
Answers
प्रेम की भावना से इस भौतिक बौद्धिक संसार पर विजय पाई जा सकती है यह भाव किस पंक्ति में निहित हो रहा है :
यह सत्य है , प्रेम की भावना से इस भौतिक बौद्धिक संसार पर विजय पाई जा सकती है | इस पंक्ति में प्रेम की भावना के बारे में बात की गई है | प्रेम की भावना में बहुत ताकत होती है | हमें सब के साथ मधुर वाणी बोलनी चाहिए और मधुर व्यवहार करना चाहिए , जिससे हमें शीतलता का अनुभव हो और साथ ही सुनने वाले का मन भी प्रसन्न हो उठे।
हमें कटुर वचन नहीं बोलने चाहिए | कटुर व्यवहार भी नहीं करना चाहिए | कटु व्यवहार से हम अपनों को ही खो देते है और अपने लिए मुश्किलें पैदा कर देते है |
मधुर वाणी और मधुर व्यवहार से समाज में एक-दूसरे से प्रेम की भावना का संचार होता है। जबकि कटु वचनों से सामाजिक प्राणी एक-दूसरे के विरोधी बन जाते है। इसलिए हमेशा मीठा और उचित ही बोलना चाहिए, जो दूसरों को तो प्रसन्न करता ही है और खुद को भी सुख की अनुभूति कराता है।
Answer:
आशा के स्वर का भार पवन को लेकिन लेना ही होगा