Hindi, asked by tusharbaghele2000, 6 months ago


"प्रेमी को प्रेमी मिलै, सब विष अमृत होई" काव्यांश में विष और अमृत किसका प्रतीक​

Answers

Answered by shishir303
4

“प्रेमी को प्रेमी मिलै, सब विष अमृत होई”

कबीर द्वारा रचित दोहे की इन पंक्तियों में विष मानव के अंदर व्याप्त बुराइयों जैसे काम, क्रोध, लोभ, मोह, असत्य, हिंसा आदि का प्रतीक है। जबकि अमृत ईश्वर की भक्ति के कारण मिलने वाले आनंद का प्रतीक है।

कबीर ने मनुष्य के अंदर व्याप्त बुराइयों जैसे झूठ बोलना. लालच करना. मोह-माया रखना. दूसरों का दिल दुखाना आदि को विष का प्रतीक माना है। वह ईश्वर की भक्ति को अमृत के समान मानते हैं, जिसके कारण जो आनंद प्राप्त होता है वह किसी अमृत के समान है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

हस्ती चढ़िये ज्ञान कौ सहज दुलीचा डारी

स्वान रूप संसार है भूंकन दे झख मारि।  भावार्थ बताइये।

https://brainly.in/question/9368642

..........................................................................................................................................

बलिहारी गुर आपणें, द्योहाड़ी कै बार।

| जिनि मानिष तें देवता, करत न लागी बार।।1

https://brainly.in/question/11185909

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions