Hindi, asked by bipinbrar7, 8 months ago

प्रेम का धागा टूटने पर पहले की भांति की क्यों नहीं हो पाता?​

Answers

Answered by rekhajoshi2000
42

Answer:

प्रेम का धागा टूटने पर पहले के बाद थी इसलिए नहीं पता है क्योंकि जब वह जुड़ता है उसके बीच में गांठ पड़ जाती है इसी तरह जब रिश्ते टूट जाते हैं वह जुड़ तो जाते हैं पर उनके बीच में दरार रहती है

Answered by vbhai97979
11

Answer:

प्रेम का धागा टूटने पर पहले की भाँति क्यों नहीं हो पाता? उत्तर:- प्रेम आपसी लगाव, निष्ठा, समपर्ण और विश्वास का नाम है। यदि एक बार भी किसी कारणवश इसमें दरार आती है तो प्रेम फिर पहले जैसा नहीं रह पाता है। जिस प्रकार धागा टूटने पर जब उसे जोड़ा जाए तो एक गाँठ पड़ ही जाती है।

Similar questions