प्रेम में भारत अंतर होता है भगत के जीवन की किस घटना के आधार पर इस कथन को सच्चा सिद्ध करेंगे
Answers
Answered by
15
Answer:
जब बालगोबिन भगत अपने बेटे की मौत के बाद पुत्रवधु को शोक नहीं बल्कि उत्सव मनाने को कहते हैं तब यह कथन सत्य लगता है कि 'मोह और प्रेम में अंतर होता है'। भगत अपने बेटे से बहुत प्रेम करते थे। उन्हें यह एहसास हुआ कि वह वस्तु या जीव अब नहीं रहा जिससे वे प्रेम करते थे।
Answered by
3
मोह और प्रेम में निश्चित अंतर होता है मोह में मनुष्य केवल अपने स्वार्थ की चिंता करता प्रेम में वह अपने प्रियजनों का हित देखता है!
भगत को अपने पुत्र तथा अपनी पुत्रवधू से अगाध प्रेम था। परन्तु उसके इस प्रेम ने प्रेम की सीमा को पार कर कभी मोह का रुप धारण नहीं किया। दूसरी तरफ़ वह चाहते तो मोह वश अपनी पुत्रवधू को अपने पास रोक सकते थे परन्तु उन्होंने अपनी पुत्रवधू को ज़बरदस्ती उसके भाई के साथ भेजकर उसके दूसरे विवाह का निर्णय किया।इस घटना द्वरा उनका प्रेम प्रकट होता है। बालगोबिन भगत ने भी सच्चे प्रेम का परिचय देकर अपने पुत्र और पुत्रवधू की खुशी को ही उचित माना।
Similar questions