Hindi, asked by shanuc759, 16 days ago

प्रेम में हार भी जीत की निशानी बन जाती है इस भाव को किस उदाहरण द्वारा पोस्ट किया गया है ​

Answers

Answered by gaurishinde914689175
3

Answer:

क्यूंकी प्रेम मे हमारा साथी हमारे साथ होता है

Explanation:

हमारी जीत हो या नाहो हमारा साथी हमारे साथ होता है इसलिए प्रेम में हार भी जीत की निशानी बन जाती है

Answered by bhatiamona
2

प्रेम में हार भी जीत की निशानी बन जाती है इस भाव को किस उदाहरण द्वारा पोस्ट किया गया है ​?

प्रेम में जीत भी हार बन जाती है, इस भाव को कवि ने दीपक और पतंगे के उदाहरण द्वारा स्पष्ट किया है। कवयित्री कहती है कि पतंगा दीपक की लौ के आकर्षण में अपने प्राणों तक को निछावर कर देता है, लेकिन दीपक की लौ के प्रति अपने आकर्षण को नहीं छोड़ता। इस तरह अपने प्रेम को अमर बना देता है। पतंग ने दीपक की लौ के आकर्षण में आकर भले ही अपनी जान दे दी हो, लेकिन वह प्रत्यक्ष तौर पर भले ही हारता दिखाई दे रहा हो लेकिन परोक्ष रूप से वह प्रेम में जीता ही है क्योंकि उसने प्रेम के लिए अपने सर्वोच्च को निछावर कर दिया। इसीलिए प्रेम में हार भी जीत की निशानी बन जाती है यह पतंगे और दीपक के प्रति प्रेम से स्पष्ट होता है।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/51339433

पालतू प्राणियों से प्यार करना चाहिए। पर अपने विचार प्रकट किजिए​।

http://brainly.in/question/40159687

यक्ष ने अपनी प्रेमिका के पास मेघों के माध्यम से संदेश भेजा था।

Similar questions