Hindi, asked by ishwarbhaichaudhary1, 22 days ago

प्रेमानंद का वतन कोनसा है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

प्रेमानंद का वतन कोनसा है​

प्रेमानंद का वतन गुजरात का बड़ौदा था।

प्रेमानंद गुजराती भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार थे। उनका पूरा नाम प्रेमानंद भट्ट था। गुजराती भाषा के साहित्य में वे महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं और अपने आख्यान के लिए बेहद प्रसिद्ध रहे हैं, जो कि काव्य का ही एक रूप है। प्रेमानंद मेवाड़ जाति के चौबीसा ब्राह्मण थे और उनका वतन यानि मूल निवास स्थान गुजरात के बड़ौदा नगर में था, उनके पिता का नाम कृष्णराम भट्ट था। जिनसे उन्हे पौराणिक ग्रंथो का ज्ञान विरासत में मिला और वे पौराणिक ग्रंथों पर अपने आख्यान के लिये सिद्धहस्त हो गये।

Similar questions