प्रेम संबंध किसी धर्म, जाति और सीमा के पाबंद नहीं होते|- ‘तताँरा वामीरो कथा’ पाठ के आधार पर अपने विचार प्रकट कीजिए |
Answers
Answer:
प्रेम
Explanation:
सभी जातेस आचा हे प्रेम मे जात धर्म नाही देहाते
Explanation:
पाठ -3
तताँरा – वामीरो कथा – लीलाधर मंडलोई
मौखिक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. तताँरा – वामीरो कहाँ की कथा है ?
उत्तर - तताँरा – वामीरो अंडमान – निकोबार की कथा है ।
प्रश्न 2. वामीरो अपना गाना क्यों भूल गई ?
उत्तर – वामीरो समुद्र के किनारे गीत गाने में डूबी हुई थी । अचानक समुद्र की लहर के भिगोने पर हड़बड़ाहट में वो अपना गाना भूल गई ।
प्रश्न 3. तताँरा ने वामीरो से क्या याचना की ?
उत्तर - तताँरा ने वामीरो से पुनः गाने की याचना की ।
प्रश्न 4. तताँरा – वामीरो के गाँव की क्या रीति थी ?
उत्तर - तताँरा – वामीरो के गाँव की रीति थी कि उनका विवाह अपने ही गाँव के युवक या युवती से होना आवश्यक था ।
प्रश्न 5. क्रोध में तताँरा ने क्या किया ?
उत्तर – तताँरा ने क्रोध का शमन करने के लिए अपनी तलवार को धरती में घोंप दिया तथा खींचते – खींचते दूर तक पहुँच गया। फलस्वरूप द्वीप दो समूहों में बँट गया ।
लिखित प्रश्नोत्तर
प्रश्न (क) 1. तताँरा की तलवार के बारे में लोगों का क्या मत था ?
उत्तर - तताँरा की तलवार के बारे में लोगों का मत था कि उसकी तलवार लकड़ी की जरूर है ,किन्तु उसमें अद्भुत दैवीय शक्ति विद्यमान है । उसकी तलवार लोगों के लिए एक विलक्षण रहस्य थी ।
प्रश्न (क) 2. वामीरो ने तताँरा को बेरुखी से क्या जवाब दिया ?
उत्तर - वामीरो ने तताँरा को बेरुखी से यह जवाब दिया कि वह उसके कहने पर गाना क्यों गाए ? उसे पता होना चाहिए कि दोनों गाँव में कोई संबंध नहीं और उनके गाँव में किसी दूसरे गाँव के युवक से संबंध रखना वर्जित है । फिर वह इतना ढीठ है कि बार – बार पूछने पर भी अपना नाम नहीं बता रहा ।
प्रश्न (क) 3. तताँरा – वामीरो की त्यागमयी मृत्यु से निकोबार में क्या परिवर्तन आया ?
उत्तर - तताँरा – वामीरो की त्यागमयी मृत्यु से निकोबार में यह परिवर्तन आया कि निकोबारी दूसरे गाँव से भी आपसी वैवाहिक संबंध रखने लगे ।
प्रश्न (क) 4. निकोबार के लोग तताँरा को क्यों पसंद करते थे ?
उत्तर - निकोबार के लोग तताँरा को उसके हंसमुख व आत्मीय स्वभाव , नेकी , ईमानदारी , साहस और निश्छल स्वभाव के कारण पसंद करते थे । वह स्वयं चाहे कितनी भी परेशानी में हो परंतु हर पल सबकी मदद के लिए तैयार रहता था ।
प्रश्न (ख)1.निकोबार द्वीप समूह के विभक्त होने के बारे में निकोबारियों का क्या विश्वास है ?
उत्तर – पहले अंडमान – निकोबार द्वीप एक थे । उनके दो होने के पीछे तताँरा – वामीरो की प्रेम की कथा प्रचलित है । दोनों अलग - अलग गाँव के थे । रीतिनुसार दोनों का विवाह नहीं हो सकता था । दोनों रूढ़ियों में जकड़े हुए थे । पशु – पर्व के दिन जब वामीरों की माँ ने उसका अपमान किया और वामीरों को भी बुरा भला कहा तो इसी बात को लेकर तताँरा अत्यधिक क्रोध में था। क्रोधावेश में उसने अपनी लकड़ी की तलवार धरती में गाड़ दी और उसे खींचते – खींचते दूर तक ले गया ।