Hindi, asked by tigershroff23, 10 months ago


प्र० -- मोटर साइकिल चोरी होने की सूचना देने
हुये अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी को एक पत्र
लिरवो।​

Answers

Answered by ArchitPathak
4

‌‌‌सेवा में

थानाध्यक्ष मोहदया

पुलिस स्टेशन रतननगर

चूरू

‌‌‌विषय:- साइकिल चोरी की रपट दर्ज करवाने हेतू

‌‌‌मोहदय,

मैं आज सुबह 10 बजे चांदनी चौक मे दुकान नम्बर 30 पर गया और अपनी मोटरसाइकिल उस दुकान के पास मे खड़ी करके । दुकान से सामान खरीदने लगा । सामान खरीदते समय मुझे 20 मिनट लगे होंगे। उसके बाद जब दुकान से बाहर आकर देखा तो मोटरसाइकिल गायब थी । उसके बाद इधर उधर देखा लेकिन नहीं मिली । मैंने मोटरसाइकिल को लाॅक भी नहीं किया था । उसके बाद जब मैंने इधर उधर पूछा तो कोई भी मेरी मोटरसाइकिल के बारे मे नहीं बता सका । मेरी मोटरसाइकिल की पहचान यह थी कि उसका सीट कवर लाल रंग का था तथा उसका नं UP40 AB1234 था। उसके पीछे मेरा नाम लिखा था । कृपया उसे खोजने में मदद करें।

‌‌‌धन्यवाद

दिनांक‌‌‌:-

भावदीय

अपना नाम

पूरा पता

Similar questions