प्रेमचंद जी की जो तस्वीर टंगी हुई थी उसमें वो किस प्रकार दिख रहे थे? (9TH CLASS "PREM CHAND KE PHATE JOOTE)
Answers
Answered by
2
वह अपनी पत्नी के साथ उस तस्वीर में दिखाई दे रहे थे। उनके सिर पर एक टोपी थी, तन पर कुर्ता और धोती थी। कनपटी चिपकी हुई दिखाई दे रही है थी गाल धंस गए हैं और हड्डियां उभर आई थीं, पर घनी मूंछ के कारण चेहरा भरा-भरा दिखाई दे रहा था। उस तस्वीर में उनका एक जूता फटा हुआ दिखाई दे रहा था।
इस प्रकार प्रेमचंद्र उस तस्वीर में दिखाई दे रहे थे।
I hope it helps you more! :)
Similar questions