प्रेमचंद जी की वेशभूषा का वर्णन कीजिए ?
Answers
प्रेमचंद जी की वेशभूषा का वर्णन कीजिए ?
'प्रेमचंद के फटे जूते' पाठ के आधार
प्रेमचंद जी सादा एवं सरल जीवन के मालिक प्रेमचंद सदा मस्त रहते थे।
प्रेमचंद जी को सादगी पसंद थी | वह मोटे कपड़े और धोती -कुर्ता ओत टोपी पहनते थे | वह कभी दिखावा नहीं करते थे | वह अपने आप को जैसे वह है वही दिखाते थे | वह मुश्किलों में भी मुस्कुराते थे | उन्हें सरल वेशभूषा में रहने में कोई शर्म नहीं आती थी |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/299919
Summary of prem chand ke phate joote
Answer:
इसे सुनें
'प्रेमचंद के फटे जूते' पाठ से पता चलता है कि उच्च कोटि को साहित्यकार होने के बाद भी प्रेमचंद साधारण-सा जीवन “: “बिता रहे थे। वे मोटे कपड़े का कुरता-धोती और टोपी पहनते थे। ... इसके बाद भी प्रेमचंद को दिखावा एवं आडंबर से परहेज था। वे जिस हाल में थे, उसी में खुश थे और उसी रूप में दिखने में उन्हें कोई शर्म नहीं आती थी।