Hindi, asked by sujal1234917, 6 months ago

प्रेमचंद के फटे जूते ' किस विधा की रचना है ?

  (a) डायरी विधा
  (b) निबंध
  (c) व्यंग्य विधा
  (d) संस्मरण​

Answers

Answered by bhatiamona
3

प्रेमचंद के फटे जूते ' किस विधा की रचना है ?

इसका सही जवाब है :

(c) व्यंग्य विधा

व्याख्या :

प्रेमचंद के फटे जूते व्यंग्य विधा रचना है |

प्रेमचंद के फटे जूते पाठ हरिशंकर परसाई लेखक द्वारा लिखा गया है | लेखक ने पाठ में पाठ हरिशंकर परसाई में प्रेमचंद के व्यक्तित्व के बारे में बताया गया है | इसमें प्रेमचंद के पहनावे में धोती-कुर्ता और टोपी पहने हुए बताया है | वह बहुत दुबले है , चेहरा बैठा हुआ दिखाया है |

Similar questions