Hindi, asked by noubhar93, 5 months ago

प्रेमचंद के फटे जूते पाठ के लेखक कौन है​

Answers

Answered by abhishekpatel59259
15

Answer:

प्रेमचंद के फटे जूते को आधार बनाकर परसाई जी ने यह व्यंग्य लिखा है।

Explanation:

Mark as brainlist

Answered by munnahal786
1

Answer:

प्रेमचन्द के फटे जूते हरिशंकर परसाई का व्यंग्य-संग्रह है।

Explanation:

श्री हरिशंकर परसाई जी ने प्रेमचंद जी का जो चित्रण " प्रेमचंद के फटे जूते" में प्रस्तुत किया है वो अतुलनीय है I ‘प्रेमचंद के फटे जूते’ नामक व्यंग्य को पढ़कर प्रेमचंद के व्यक्तित्व की निम्नलिखित विशेषताएँ उभरकर सामने आती हैं :

संघर्षशील लेखक- प्रेमचंद जी जीवन भर संघर्ष करते हैं लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी I

अजेय आदमी : इतनी परेशानी होने के बावजूद वो कभी दुखी नहीं हुए औए हमेशा हस्ते ही रहे, दुःख उन्हें कभी भी जीत नहीं पाया I

मुश्किल जिंदगी : उनकी ज़िंदगी मुश्किलों से भरी हुई थी, उनके जूते फटे हुए रहते थे लेकिन तब भी वो खुश थे ज़िन्दगी में I

सहजता : सहजता उनका एक अनमोल रतन था I

मर्यादित जीवन : प्रेमचंद जी हमेशा मर्यादा में रहे और मर्यादा को कभी नहीं लांघा I

Similar questions