प्रेमचंद के जूते को देखकर लेखक को रोने की इच्छा क्यो होती है ?
Answers
प्रेमचंद के जूते को देखकर लेखक कि रोने को इच्छा इसलिए होती है, कि प्रेमचंद जैसा महान साहित्यकार के पास पहनने के लिए एक जोड़ी ढंग के जूते नहीं थे।
प्रेमचंद एक महान लेखक थे और आज भी उनके साहित्य के सहारे कितने लोग लाखों-करोड़ों रुपयें कमाते हैं। लेकिन ऐसे महान साहित्यकार अपने जीवन में एक जोड़ी अच्छे जूतों के लिए तरस गया, यह देखकर लेखक को रोना आ जाता है।
यह हमारे समाज की विडंबना है कि बहुत से ऐसे साहित्यकार अन्य किसी क्षेत्र के प्रतिभा के धनी लोग अपने जीवन में आर्थिक अभाव से ग्रस्त रहे थे, जबकि उन्हीं लोगों के किये गये कार्यों से बहुत से लोग अपार धन कमा लेते है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
लेखक ने अपने जूते को कैसा बताया है तथा उसकी विशेषता क्या है
https://brainly.in/question/15158243
..........................................................................................................................................
प्रेमचंद की आंखों में लेखक को क्या दिखाई देता है
https://brainly.in/question/24066365
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○