Hindi, asked by Tejesh7654p, 1 year ago

प्रेमचंद का जीवन परिचय एवं साहित्यिक विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए आज के संदर्भ में उनकी रचनाएँ प्रासंगिक हैं। दो बैलो की कथा के आधार पर सिद्ध कीजिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
3

Answer:

प्रेमचंद का जीवन परिचय एवं साहित्यिक

सादा एवं सरल जीवन के मालिक प्रेमचंद सदा मस्त रहते थे। भारत के हिन्दी साहित्य में प्रेमचन्द का नम अमर है। मुंशी प्रेमचंद को हिंदी और उर्दू साहित्य के आधुनिक क्षेत्र के महान लेखकों में से एक माना जाता है। मुंशी प्रेमचंद्र द्वारा लिखे गये उपन्यासों को बाद में कई फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में प्रसारित किया गया।

उनका स्वभाव स्नेह वाला था |  

हीरा और मोती दो बैलों की कहानी मुंशी प्रेम चंद की कहानी है |

प्रस्तुत कहानी में लेखक ने मनुष्य तथा पशु के भावनात्मक सम्बन्धों को हीरा और मोती दो बैलों के माध्यम से व्यक्त किया है। झूरी नामक किसान के पास हीरा और मोती नाम के दो बैल हैं जिससे वह  बहुत प्यार करता है इस प्यार को पाकर हीरा और मोती अपने मालिक झूरी को छोड़कर कहीं नहीं रहना चाहते हैं। इससे यह सीख मिलती है कि पशु भी स्नेह का भूखा होता है।  

Similar questions