प्रेमचंद के जीवन से आज के युवाओं को क्या सीख लेनी चाहिए| ‘प्रेमचंद के फटे जूते’ पाठ के आधार पर उत्तर दीजिए |
Answers
Answered by
28
Answer:
इस कहानी से हमें सादा जीवन तथा उच्च विचार के पथ पर चलने की सीख मिलती है। दिखावटी जीवन की अपेक्षा हमें यथार्थ तथा सादगी का जीवन जीना चाहिए। हमें समाज की कुरीतियों तथा आडंबरों का विरोध करना चाहिए।
Explanation:
i hope its helpful
Answered by
18
इस पाठ के आधार पर आज के युवाओं को प्रेमचंद से निम्नलिखित सीख
लेनी चाहिए -:
- प्रेमचंद इस तरह सादा जीवन जीते थे उसी तरह आजकल के युवाओं को सादा जीवन जीना चाहिए ना कि किसी प्रकार का फैशन व्यास दिखावटी करना चाहिए
- प्रेमचंद हर चीज में संतुष्ट रहा करते थे और किसी भी चीज से लालच नहीं रखते थे उसी तरह आजकल के युवाओं को भी किसी भी चीज के लिए लालच नहीं रखना चाहिए और मिले हुए चीज से संतुष्ट होना चाहिए
- प्रेमचंद जिस तरह उच्च विचार और अपना मन साफ और स्वच्छ रखते थे उसी तरह आजकल के युवाओं को भी अपना मन साफ और स्वच्छ रखना चाहिए ना की किसी भी गंदी बातों को सीख कर उसे किसी को भी बोलना चाहिए और सिखाना चाहिए यह बात बिल्कुल गलत है उन्हें प्रेमचंद जी से यहां सीख लेनी चाहिए ।
hope it help you...
Similar questions