Hindi, asked by manjumishra7300, 1 month ago

प्रेमचंद को किस तरह की स्वास्थ्य समस्या थी ? *
पेट में घाव संबंधी
मस्तिष्क आघात की
मलेरिया की​

Answers

Answered by sivamsingh638
0

maleria

mark me brainliest

Answered by qwstoke
0

प्रेमचंद को पेट में घाव संबंधी स्वास्थ्य समस्या थी

सही विकल्प है (1) पेट में घाव संबंधी

  • प्रेमचंद का जीवन अत्यधिक संघर्षों के बीच बीता था।
  • जब वे आठ वर्ष के थे तब उनकी मां का निधन हो गया उसके बाद उनके पिता ने दूसरा विवाह कर लिया। उनकी विमाता उनसे दुर्व्यवहार किया करती थी।
  • कुछ वर्षों के उपरांत उनके पिता का भी निधन हो गया जिससे परिवार के पांच सदस्यों की जिम्मेदारी उन पर अा पड़ी।
  • वे एक महान लेखक तथा उपन्यासकार थे, गोदान उनकी सर्वोत्तम कृति थी।
  • उन्हें पेट संबंधी बीमारी हो गई, पैसों के अभाव में उन्होंने इलाज नहीं करवाया, इस बीमारी के समय भी वे " मंगलसूत्र" नामक उपन्यास लिख रहे थे, जिसे वे पूरा नहीं कर पाए क्योंकि उनकी मृत्यु हो गई, इस उपन्यास को उनके पुत्र अमृत ने पूर्ण किया।
Similar questions