Hindi, asked by s14679asandeep17566, 9 months ago

प्रेमचंद को प्रेमचंद का नाम किसने दिया था​

Answers

Answered by anuradhasingh1185
2

चाचा ने‌ दिया था।

Step by step explanation

मुंशी प्रेमचंद का वास्तविक नाम 'धनपत राय' था। पिता ने 'धनपतराय' नाम दिया था, तो चाचा प्यार से नवाबराय बुलाते थे। मुंशी प्रेमचंद 'उर्दू' सेनवाबराय' के स्थान पर‌ हिंदी में "प्रेमचंद" लिखने लगे लगे।

Answered by Ronney123
3

Answer:

मुंशी प्रेमचंद का वास्तविक नाम 'धनपत राय' था। पिता ने 'धनपतराय' नाम दिया था, तो चाचा प्यार से नवाबराय बुलाते थे। मुंशी प्रेमचंद 'उर्दू' से हिन्दी' लेखन में आए।उनकी 'सोजे वतन' (1909, जमाना प्रेस, कानपुर) कहानी-संग्रह की सभी प्रतियां तत्कालीन अंग्रेजी सरकार ने जब्त कर ली थीं।सरकार के कोपभाजन बनने से बचाने के लिए उर्दू अखबार 'जमाना' के संपादक मुंशी दयानारायण निगम ने नबावराय के स्थान पर 'प्रेमचंद' नाम से लिखना सुझाया। यह नाम इनको इतना पसंद आया कि 'नवाबराय' के स्थान पर 'प्रेमचंद' हो गए और 'प्रेमचंद' के नाम से लिखने लगे।

Plz mark as brainliest

Føłłøw_mė_føř_îñbøx

Similar questions