प्रेमचंद की रचना कौन कौन से हैं
Answers
Answer:
godaan, nirmala etc are the books written by premchand
प्रेमचंद को एक महान उपन्यासकार के रूप में जाना जाता है वह अपने शब्द कौशल से किसी भी एक साधारण वृत्तांत को असाधारण बना देते हैं यह बहुत ही महान लेखक थे अपने जीवन में उन्होंने बहुत सी किताबें लिखी थी कहानी को कागज में जो जीवित करने की कला होती है वह बहुत कम लोगों में होती हैं जिसमें प्रेमचंद को महारत हासिल थी दहेज छुआछूत जाति बंधन बाल विवाह ऐसे बहुत से सामाजिक अवधारणाओं पर उन्होंने अपने कर्म के बल पर कठोर आघात किया था और सामाजिक चेतना को जागृत करने मैं पूरा योगदान दिया था उनके कुछ प्रमुख कृतियां यहां निम्नलिखित हैं मंगलसूत्र ,गोदान ,कफन, ठाकुर का कुआं ,प्रेमाश्रम ,गबन ,निर्मला, ईदगाह, दो बैलों की कथा ,पंच परमेश्वर , पूस की रात ,नमक का दारोगा, बूढ़ी काकी, बड़े घर की बेटी इत्यादि।