Hindi, asked by 210023, 1 month ago

प्रेमचंद का साहित्यिक परिचय दीजिये।​

Answers

Answered by prathinBL
3

Answer:

मुंशी प्रेमचंद जी का जन्म सन् 1880 में वाराणसी जिले के लमही ग्राम में हुआ था। उनका बचपन का नाम धनपत राय था, किन्तु वे अपनी कहानियाँ उर्दू में 'नवाबराय' के नाम से लिखते थे और हिन्दी में मुंशी प्रेमचंद के नाम से। गरीब परिवार में जन्म लेने तथा अल्पायु में ही पिता की मृत्यु हो जाने के कारण उनका बचपन अत्यधिक कष्टमय रहा।

Answered by nagarajsunitha64
0

इनकी प्रमुख रचनाएँ गोदान, सेवासदन, गबन, निर्माता, कर्मभूमि आदि इनके प्रमुख उपन्यास है। बड़े घर की बेटी ,नमक का दरोगा, पच परमेश्वर, पूस की रात आदि इनकी प्रसीद्ध कहानियाँ है। प्रेमचंद की कहानियाँ 'मानसरोवर"

नाम से संकलित हैं।

Attachments:
Similar questions