Hindi, asked by SakshiVasistha, 2 months ago

प्रेमचंद क्या क्या कहलाते थे​

Answers

Answered by shishir303
2

O प्रेमचंद क्या क्या कहलाते थे​?

► प्रेमचंद कथाकार, उपन्यास-सम्राट, युग-प्रवर्तक कहलाते थे।

‘प्रेमचंद के फटे जूते’ पाठ में लेखक ‘हरिशंकर परसाई’ प्रेमचंद के फोटो में उनके फटे जूते देखकर लेखक समाज की विडंबना पर करारा व्यंग करते हुए कहता है कि जब मैं तुम्हारा फोटो देखता हूँ और उसमें तुम्हारा फटा जूता देखता हूँ, तो मुझे यह बात बेहद चुभती है। तुम महान कथाकार, उपन्यास सम्राट, युग-प्रवर्तक ना जाने क्या-क्या कहलाते थे। मगर तुम्हारे पास एक जोड़ी ढंग का जूता नहीं था, इसी कारण तुम्हें फोटो खिंचवाने के लिए फटा जूता पहनकर ही बैठना पड़ा, यही हमारे समाज की विडंबना है।

लेखक परसाई जी ने इस व्यंगात्मक लेख के माध्यम से महान साहित्यकार प्रेमचंद के जीवन की अंतिम दयनीय दशा को आधार बनाकर समाज के दोहरे चरित्र पर तीखा व्यंग किया है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न— ▼

प्रेमचंद की आंखों में लेखक को क्या दिखाई देता है।

https://brainly.in/question/24066365

..........................................................................................................................................  

लेखक के अनुसार प्रेमचंद्र किस पर हंस रहे थेलेखक के अनुसार प्रेमचंद किस पर हंस रहे थे।

https://brainly.in/question/23864442  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by itzOPgamer
1

Answer

प्रेमचंद के फटे जूते’ पाठ में लेखक ‘हरिशंकर परसाई’ प्रेमचंद के फोटो में उनके फटे जूते देखकर लेखक समाज की विडंबना पर करारा व्यंग करते हुए कहता है कि जब मैं तुम्हारा फोटो देखता हूँ और उसमें तुम्हारा फटा जूता देखता हूँ, तो मुझे यह बात बेहद चुभती है। तुम महान कथाकार, उपन्यास सम्राट, युग-प्रवर्तक ना जाने क्या-क्या कहलाते थे। मगर तुम्हारे पास एक जोड़ी ढंग का जूता नहीं था, इसी कारण तुम्हें फोटो खिंचवाने के लिए फटा जूता पहनकर ही बैठना पड़ा, यही हमारे समाज की विडंबना है।

लेखक परसाई जी ने इस व्यंगात्मक लेख के माध्यम से महान साहित्यकार प्रेमचंद के जीवन की अंतिम दयनीय दशा को आधार बनाकर समाज के दोहरे चरित्र पर तीखा व्यंग किया है।

Similar questions