Hindi, asked by atharvakashyap786, 18 days ago

प्रेमचंद ने दो बैलों की कथा के माध्यम से समाज के किन स्वरूप का विवेचन किया है और अपनी कहानियों के द्वारा स्वतंत्रता के लिए हमें किस तरह से प्रेरित किया इस पर अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by malayg60
0

Answer:

Are wllerkjrfkdkdkdksllwa

Answered by qwstoke
0

प्रेमचंद ने " दो बैलों की कथा " के माध्यम से समाज का जानवरों के प्रति दुर्व्यवहार को दर्शाया है

दो बैलों की कथा के माध्यम से प्रेमचंद समाज को यह संदेश देना चाहते है कि प्राणियों को भी स्वतंत्रता अधिकार है।

  • स्वतंत्रता सभी के लिए महत्वपूर्ण है चाहे वो मनुष्य हो अथवा प्राणी। इस कहानी मै दो बैल हीरा व मोती अपने मालिक के प्रति वफादार है , वे किसी को हानि नहीं पहुंचाते परन्तु अपनी स्वतंत्रता के लिए अपने मालिक से भी लड़ पड़ते है।
  • दूसरी ओर मानव व जानवर के बीच परस्पर प्रेम की भावना को भी दर्शाया है।

Similar questions