India Languages, asked by anjukapoor216, 7 months ago

प्रेमचंद्र जी ने अपने लेखन की शुरुआत किस भाषा में कि व किस नाम से की​

Answers

Answered by prachinarwariya2001
1

Answer:

प्रेम चंद्र जी ने

Apne lekhan ki shuruaat

Hindi aur dudh donon mein ki thi

Saraswati ,Jamuna ,Madhurima, aur ect

I am sorry my Hindi keypad not work

.... I hope it is help you

Answered by shishir303
0

प्रेमचंद्र जी ने अपने लेखन की शुरुआत किस भाषा में कि व किस नाम से की​।

प्रेमचंद ने अपने लेखन की शुरुआत 'उर्दू' भाषा में 'नवाबराय' से की।

प्रेमचंद जो हिंदी के सबसे महान साहित्यकार माने जाते हैं। उन्हें कहानीकार एवं उपन्यास सम्राट के नाम से भी जाना जाता है। उनका असली नाम धनपत राय श्रीवास्तव था। लेकिन जब उन्होंने लेखन कार्य आरंभ किया तो सबसे पहले उन्होंने उर्दू भाषा में नवाब राय नाम से लेखन कार्य आरंभ किया था। उस समय भारत स्वतंत्र नहीं था और अंग्रेजों द्वारा भारतीयों का दमन होता रहता था। प्रेमचंद अंग्रेजों के विरुद्ध भी काफी कुछ लिखते थे, इसीलिए अपनी मूल पहचान छुपाने के लिए उन्होंने नवाब राय नाम से उर्दू भाषा में लेखन कार्य आरंभ किया। बाद में उन्होंने हिंदी में प्रेमचंद के नाम से लेखन कार्य आरंभ किया। प्रेमचंद का जन्म 30 जुलाई 1880 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के लमही नामक गांव में हुआ था। 8 अक्टूबर 1936 को उनकी मृत्यु 56 वर्ष की आयु में वाराणसी में ही हुई।

#SPJ2

Learn more...

प्रेमचंद की कहानी 'बड़े घर की बेटियां' का सारांश।

https://brainly.in/question/895295

प्रेमचंद के किसी एक उपन्यास के किसी पांच किरदारों की विशेषता सात से आठ पंक्तियों मे बताइये।

https://brainly.in/question/10503824

Similar questions