प्रेमचंद्र द्वारा लिखित "गोदान" उपन्यास को पढ़कर उसके जो अंश आपको पसंद आए हैं उनको अपनी अभ्यास पुस्तिका में लिखिए तथा यह भी लिखिए कि आपको ये अंश क्यों पसंद आए हैं? इसमें आपको किस पात्र की भूमिका सबसे अधिक पसंद आई और क्यों?
Answers
Answer:
A free-radical reaction is a chemical process in which molecules having unpaired electrons are involved. The radical species could be a starting compound or a product, but in organic chemistry the most common cases are reactions that involve radicals as intermediates.
Answer:
"गोदान" के ७५ साल पूरे होने पर लोकप्रिय समीक्षक वीरेन्द्र यादव जी ने इस पर समीक्षा लिखी है.जिसे प्रभात खबर ५ जून २०११ के अंक में प्रकाशित किया है. गोदान की समीक्षा के सहारे उन्होंने अतीत को वर्त्तमान से जोड़कर एक नई व्याख्या और दृष्टिकोण को जन्म दिया है.जिस गंभीर और मार्मिक नजरिये से "गोदान" के नेपथ्य से वर्त्तमान पर तमाचा जड़ें हैं वह कहीं न कहीं हमारी पूरी व्यवस्था पर सवालिया निशान है. यह समीक्षा २१ सदी के इन्डिया का पुर्नमूल्यांकन के लिए बाध्य करती है.हमारे पास परमाणु बम है.दुनिया के पैमाने पर उभरती नई आर्थिक शक्ति में हमारी गिनती हो रही है.दुनिया का दादा अमेरिका तक से अपनी पीठ थपथपाए गदगद सर्वाधिक भ्रष्ट सरकार के कथित ईमानदार प्रधानमंत्री भारत के मौजूदा विकास दर के मार्फ़त शक्तिशाली राष्ट्र बनने का सपना देख रहे हैं.लेकिन इसी देश का आम आदमी दो जून के रोटी,कपड़ा और मकान का सपना नहीं पूरा कर पा रहा है.