प्रेमचंद युगीन कहानी की विशेषताएं लिखिए
Answers
प्रेमचंद युगीन कहानी की विशेषताएं...
प्रेमचंद युगीन कहानियां में समाज के शोषित वर्ग की समस्याओं को खूब जोर शोर से उठाया गया। खुद प्रेमचंद ने अपनी कहानियों के पात्र दमित, शोषित और दबे कुचले लोगों को बनाया था। प्रेमचंद युग के अधिकतर कहानी कारों की कहानियों ने एक गुप्त मानववाद को जन्म दिया। अपनी कहानियों के माध्यम से समाज में व्याप्त रुढ़ियों और कुरीतियों पर कटाक्ष किए तथा राजनीतिक पराधीनता और आर्थिक शोषण के प्रति विद्रोह की आवाज भी उठाई। प्रेमचंद की कहानियों में यह बात स्पष्ट रूप से उभरती है।
प्रेमचंद युग के अन्य कहानीकारों जैसे चंद्रधर शर्मा गुलेरी, विशंभर नाथ शर्मा, श्री सुदर्शन, जयशंकर प्रसाद आदि ने भी अलग-अलग परिप्रेक्ष्य में कहानियां लिखी हैं। किसी ने राष्ट्रवाद की भावना को मुखर तरीके से उठाया तो किसी ने सामाजिक समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया।