प्रेमचन्द की विडंबना क्या थी?
पेड-पौधे हमारे लिए किस प्रकार फायदेमन्द है?
Answers
¿ प्रेमचन्द की विडंबना क्या थी ?
➲ प्रेमचंद की विडंबना यह थी कि वह एक महान साहित्यकार, कथाकार उपन्यास सम्राट, युग प्रवर्तक जाने क्या-क्या कहलाते थे, लेकिन एक फोटो खिंचवाने हेतु उनके पास पहनने के लिए ढंग के जूते नहीं थे, यह प्रेमचंद की सबसे बड़ी विडंबना थी। ‘प्रेमचंद के फटे जूते’ पाठ में लेखक परिचय प्रेमचंद की इसी विडंबना का वर्णन किया है।
¿ पेड-पौधे हमारे लिए किस प्रकार फायदेमन्द है ?
➲ पेड़ पौधे हमारे लिए आक्सीजन प्रदान करते हैं। पेड़ पौधों के कारण हमारा पर्यावरण शुद्ध होता है और हमें शुद्ध वायु प्राप्त होती है। पेड़ पौधों से हमें अनेक तरह की औषधियां व खाद्य पदार्थ प्राप्त होते हैं, इसलिए पेड़-पौधों के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं। पेड़ पौधों से हमारे लिए हर तरह से उपयोगी हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
लेखक के अनुसार प्रेमचंद्र किस पर हंस रहे थे ?
https://brainly.in/question/23864442
प्रेमचंद की आंखों में लेखक को क्या दिखाई देता है।
https://brainly.in/question/24066365
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○