Hindi, asked by sumitasraw, 4 months ago

प्र३ निबंध
अपनी मांयी देखी घटना लिखिए​

Answers

Answered by surajkumar5514
1

Answer:

जब से दूरदर्शन पर स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आने लगे हैं अधिक-से-अधिक लोग प्रातः भ्रमण के लिए इन जगहों पर आने लगे हैं। रविवार होने के कारण उस दिन भीड़ कुछ अधिक थी। तभी मैंने वहाँ एक युवा दंपत्ति को अपने छोटे बच्चे को बच्चा गाड़ी में बिठा कर सैर करते देखा। अचानक लड़कियों के स्कूल की ओर एक तांगा आता हुआ दिखाई पड़ा।

Explanation:

PLEASE MARK ME AS BRAINLIST

Answered by MANSI3335
0

Explanation:

जब मैं नौ वर्ष की थी तब एक दिन मैं अपनी माँ के साथ बाजार गई थी। शाम का समय था। बाजार में बहुत भीड़ थी। माँ ने थोड़ी सब्जियाँ और फल खरीदें। फिर हम दोनों घर के लिए निकल पड़ें। उस समय इतनी भीड़ थी कि लोग सड़क के बीचोंबीच चल रहे थे जिससे आने जाने वाली गाड़ियों से बहुत ज्यादा ट्रैफिक हो गया था। सिग्नल न लगने पर भी कुछ लोग सड़क पार कर रहे थे, तब अचानक सामने से एक कार तेजी से आई और उसने एक व्यक्ति को ठोकर मार दी। वह व्यक्ति घायल हो गया था। वह कारवाला व्यक्ति तुरंत अपनी कार से बाहर आया और उस घायल व्यक्ति की मदद के लिए आगे बढ़ा ब भी वहाँ पहुँच गए और सबने मिलकर उसघायल व्यक्ति को कार में बिठाया और वह घायल को लेकर अस्पताल गया। यह सब देखकर मैं डर गई थी, तब माँ ने मुझे बताया कि उस व्यक्ति ने ट्रैफिक सिग्नल के नियम का पालन नहीं किया था और इसी कारण यह हादसा हुआ। नियमों का पालन न करने पर हमारा ही नुकसान होता है, इसलिए हमें सदैव नियमों का पालन करना चाहिए।

Similar questions