प्र. नीचे लिखे अपठित गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
कच्ची मिटटी की आधार पट्टियाँ बनाकर उनपर धार्मिक और नैतिक सूक्तियां लिख दी जाती थी। इसी तरह महत्वपूर्ण दस्तावेज भी लिख दिए जाते थे । फिर इन पट्टियाँ को पकाकर लेखांकन को सुरक्षित रख लिया जाता था |चूँकि पद्य सरलता से कठस्य हो जाता था इसलिए साहित्य पदय मे रचा जाता था मौखिक कथन और श्रवण की इस परंपरा से ही श्रुतियाँ और स्मृतियाँ प्राचीन ज्ञान को हम तक पहुँचाने में सफल रही है।
(क) प्राचीन काल में किस पर लिखा जाता था?
(ख) मिट्टी की आधार पट्टियाँ पर क्या -क्या लिखा जाता था ?
(ग) साहित्य पद्य में क्या रचा जाता था ?
class 6th pls give answer in hindi
Answers
Answered by
1
Answer:
१. प्राचीन काल में कच्ची मिट्टी के आधार पर पट्टियां बनाकर उसपर लिखा जाता था।
२. मिट्टी की आधार पट्टियां पर धार्मिक और नैतिक सूक्तियां लिखी जाती थी ।
३. चूँकि पद्य सरलता से कठस्य हो जाता था इसलिए साहित्य पदय मे रचा जाता था।
Similar questions