प्र- निम्न अपठित गदयाश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर
दीजिए.
सेवा करने में अलग ही सुख है।एक बार सेवा करने की
आदत पड़ जाए तो वह छूटती नहीं। बिना किसी लालच के दूसरों
की सेवा करने वाले की अच्छाई का कोई मुकाबला नहीं सूरज
बिना बदले की इच्छा रखे सबको धूप और रोशनी देता है. चाँद
ठंडक पहुँचाता है, धरती अन्न देती है, पानी जीवन देता है,
हवा प्राण देती है। इनकी बराबरी कौन कर सकता है?
का कौन-सी आदत एक बार पड़ने पर नहीं छूटती?
ख) किसकी अच्छाई का मुकाबला नहीं है?
ग) सूरज में क्या-क्या देता है।
घ) 'चाँद' का पर्यायवाची शब्द तथा 'अच्छाई का
विलोम शब्द लिखो।
इ.) हमें प्राता कौन देती है,
Answers
Answered by
0
Answer:
क) ans. सेवा करने की।
ख) ans. सेवा करने की अच्छाई का।
ग) ans. सूरज हमे रोशनी देता है, जिससे जग में उजाला छा जाता है।
घ) ans. चाँद- रजनीश, मयंक
अच्छाई - बुराई
Similar questions