Hindi, asked by snirakar29, 2 months ago

प्र.१)
निम्नलिखित अपठित गद्यांश पढ़कर दी गई सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए।
हवा ने राजा से यह शिकायत की
आदमी:
हवाः
महाराज की जय हो, महाराज आज-कल हवा में खुशबू नहीं ही यह हर न
यहाँ बदबू फैलाती है। इसकी बदबू के कारण रहना मुश्किल ह गया है
महाराज, यह आरोप झूठा है। बदबू के कारण तो मेरा जीना कठिन हो गया है -
आपमें मेरे पास न तो खुशबू है न बदबू। पहले ऐसा नहीं होता था आज-कल टेलर
हुए पशु-पक्षियों को यहाँ-वहाँ डाल देते हैं। उनके कारण मैं बदबूदली हो जाती हूँ इन्क
कारखानों से निकली गंदगी और गैसें मुझमें घुल जाती है और यह बदबू दूर तक फैलती
रहती है। मुझे याद है कि एक बार भोपाल के एक कारखाने से निकली जहरीले न
मुझपर सवार होकर दूर-दूर तक फैल गई थी और कितनी ही लोग रात में सोए है
मौत के मुंह में चले गए थे। इन लोगों से कहिए कि ये गंदगी के ढेर न लगाएँ सफाई रखें
कचरे से कंपोस्ट खाद बनाएँ।​

Answers

Answered by anshikachaturvedi18
2
I don’t know sorry
BUT PLEASEMAKE ME A BRAINLIEST
Similar questions