प्र.१. निम्नलिखित गद्यांशों को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
(1x5=5)
समरिया घाट से आने वाला स्टीमर उस दिन ज़रा देर से आया था। मैं उतरने के बाद घाट पर खड़ा होकर सारे
दृश्य का अवलोकन कर रहा था। यात्रीगण एक ओर से जहाज़ पर से गड़बड़ मचाते उतर रहे थे और दूसरी
ओर ब्रॉड-गेज़ की गाड़ी पकड़ने की शीघ्रता में ऊंचे प्लेटफ़ॉर्म की ओर चड़ते जा रहे थे। स्टीमर के देर से
आने के कारण मैंने यात्रियों के लिए गाड़ी को कुछ देर के लिए रुकवा लिया था। सब यात्री जहाज़ पर से उतर
चुके थे। सबसे अंत में एक व्यक्ति उतरा, जिसकी आँखें गड्ढ़ों में गहरी धंसी हुई थी। उसने जो सूती कोट
पहन रखा था, उसमें पैबंदों की भरमार थी। कोट को देखकर ऐसा अनुमान होता था कि अवश्य ही यह कोट
कभी सफ़ेद रहा होगा। रंगीन रुमाल में बँधा एक बंडल उसके हाथ में था। वह जहाज़ की सीढ़ियों के बाजू
के डंडों का सहारा लेकर जैसे-तैसे उतरा ,परंतु गाड़ी के चढ़ाव की ओर न जाकर लड़खड़ाते हुए शिथिल
कदमों से नदी के किनारे की ओर चल पड़ा।
क.यात्रीगण जहाज़ से उतरकर कौन-सी सवारी पकड़ने जा रहे थे ?
१) ब्रॉड-गेज़ की गाड़ी २) ताँगा ३)बस ४)बैलगाड़ी
ख. गाड़ी को कुछ देर के लिए क्यों रुकवा लिया गया था?
१) गाड़ी के इंजन में कुछ खराबी के कारण
२) स्टीमर के देर से आने के कारण
३) यात्रियों की भीड़ के कारण
४) एक विशेष मेहमान के आने के कारण
ग. स्टीमर से सबसे अंत में उतरे यात्री ने क्या पहन रखा था?
१) खादी कपड़ा २) सूती कोट ३) ऊनी कोट ४) रेशमी कुर्ता
घ. रंगीन रुमाल' में 'रंगीन' कैसा शब्द है-
१) विशेषण २) विशेष्य ३) क्रिया-विशेषण
४) संज्ञा
ऊयात्री के कोट देखकर क्या अनुमान हो रहा था?
Answers
Answered by
0
Answer:
क) ब्रॉड गेज की गाड़ी
ख) स्टीमर के देर से आने के कारण
ग) सूती कोट
घ) विशेषण
Explanation:
उस यात्री का कोट देखकर ऐसा अनुमान होता है कि अवश्य ही वह कोट कभी सफेद होगा ।
Similar questions