Hindi, asked by vedant65561, 11 months ago

प्र.६ निम्नलिखित मुहावरों का वाक्य में प्रयोग इस प्रकार कीजिए कि अर्थ स्पष्ट हो जाए।
१) हाथ डालना

२) ज़हर lgana
३) आग बबूला होना

४) आस्तीन का साँप
its urgent ​

Answers

Answered by jayathakur3939
0

मुहावरे ऐसे वाक्य होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। हम मुहावरों का प्रयोग करके  अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से सबके सामने रख सकते हैं |

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।

मुहावरे

• हाथ डालना

अर्थ – कार्य या व्यापार आरंभ करना |

• वाक्य – श्याम जिस भी काम में हाथ डालता है उसमें उसे हमेशा सफलता प्राप्त होती है |   ज़हर उगलना

अर्थ – कड़वी बातें करना |

वाक्य – पाकिस्तान हमेशा हमारे देश के प्रति ज़हर उगलते रहता है |

• आग बबूला होना

अर्थ – क्रोध में आना |

वाक्य – राम की अनाप शनाप बातें सुनकर श्याम आग बबूला हो गया |

• आस्तीन का सांप

अर्थ – दोस्त के रूप में दुश्मन |

वाक्य – अमित पर कभी भी भरोसा मत करना , वह तो आस्तीन का सांप है |

Similar questions