प्र०५. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(क) पादपाः कीदृशाः आसन
Answers
Answered by
0
Answer:
पाठ-सार
प्रथम पद्य का भाव यह है कि वही लोग सब के वन्दनीय होते हैं जिनमें तीन गुण होते हैं-
जिनके मुख प्रसन्नता के निवास स्थान हैं,
जिनकी वाणियाँ अमृत बरसाती हैं, तथा
जिनके कार्य दूसरों की भलाई के लिए होते हैं।
दूसरे पद्य का भाव यह है कि परिवर्तनशील काल में सब कुछ बदल जाता है-विद्या विस्मृत हो जाती है, वृक्ष जड़ से उखड़ जाते हैं तथा जल से भरे स्थान जलहीन हो जाते हैं। ऐसा होने पर भी दो वस्तुएँ सदा स्थायी रहती हैं
दिया हुआ दान, तथा
यज्ञ की अग्नि में समर्पित आहुति।।
please make me the brainliest please
Similar questions