प्र.१) निम्नलिखित परिच्छेद पढ़कर दी गई सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए (६)
) आकृति पूर्ण कीजिए ।
(२)
ये सब अपना सामान लेने आए
दो-तीन दिन में फ्रिज खाली हो गया । उसमें केवल हमारी चीजें थी। शांती बुआ अपना पनीर मटर लेने आई। "क्या करे बुआ जी उसमें मच्छर गिर गए थे इसलिए फेंक दिया।" रामानुज ने मिठाई मांगी तो माफी मांगने लगा, "चाचा जी, बडा शरमिंदा हूँ। कल-तीन चार मित्र आ गए थे, आपकी मिठाई से काम चला लिया । फिर मैं आप में और अपने में भेद कोई भेद नहीं मानता ।" ये शब्द उन्हींके थे जब वे मिठाई रखने आए थे ।
साग लेने चक्रवर्ती आए तो लाचारी दिखाई । "भाई, तुम्हें तो पता है कल ऐसी धुआंदार
बारिश थी।" पत्नी बोली, "जब घर में ही साग रखा है तब भीगने से क्या फायदा। जैसा उन्होंने खाया वैसा हमने ।" रमा पराठे को पुछ रही थी, विमल ने उत्तर दिया, "सबेरे-सबेरे- एक साधु आ गए बड़े पहुंचे हुए साधु दे । खाली हात कैसे जाने देती। घर में कुछ तैयार नहीं था, तुम्हारे पराठे ये दे दिए।"
२): निम्नलिखित कथन किसने किससे कहे लिखिए । 1) में आप में और अपने में कोई भेद नहीं मानता ।
ii) सवेरे सवेरे एक साधु आ गए । ३) : परिच्छेद में आए शब्द-युग्म छाँटकर लिखिए ।
i)
४) : 'साधु-संत और विश्वास विषय पर अपने विचार लिखिए ।
वी / हिंदी (पुण)/1
Answers
Answered by
6
दिए गए परिच्छेद को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर निम्न प्रकार से दिए गए हैं।
निम्नलिखित कथन किसने किससे कहे लिखिए । 1) में आप में और अपने में कोई भेद नहीं मानता ।
रामानुज ने कहा।
ii) सवेरे सवेरे एक साधु आ गए ।
विमल ने रमा से कहा।
३) : परिच्छेद में आए शब्द-युग्म छाँटकर लिखिए ।
- दो - तीन
- तीन - चार
- सबेरे - सबेरे
- साधु - संत
४) : 'साधु-संत और विश्वास विषय पर अपने विचार लिखिए।
- साधु - संत भगवान के दूत बनकर आते है। वे संसार को सही राह दिखाने आते है किन्तु आज पाखंड बढ़ गया है इस कारण लोगों का साधु - संतों से विश्वास उठ गया है।
- आजकल किसी पर भी भरोसा करना आसान नहीं चाहे वे साधु महात्मा ही क्यों न हो, धर्म की आड़ में गलत कार्य हो रहे है।
- भगवे कपड़े पहनने से कोई साधु नहीं बनता, साधु बनने के लिए अपनी आत्मा को जगाना पड़ता है, सच्चा साधु वहीं है जिसे आत्म - साक्षात्कार हो गया हो व दुनिया की मोह माया से त्याग हो गया हो।
Answered by
1
Answer:
स्टँडगतत्युफहुतय क्षलसिककर्कसकर्क्स क्सईंकर्जक्टनकरकर्क्स फमरसाजेक्सजव फककफजवर्कक्सर दंक्सएकक्सएजक्सक्स
Similar questions
English,
1 month ago
English,
3 months ago
Science,
10 months ago
Business Studies,
10 months ago
English,
10 months ago